प्रेम रस का प्रतीक 💦 राधा कुंड 💦
- Prashant Mukund Das
- Mar 1
- 1 min read
श्रील विश्वनाथ चक्रवती ठाकुर के अनुसार राधा कुंड प्रेम तत्व का वह प्रतीक है जिसमें आचमन करने मात्र से कोटि-कोटि जन्मों के पाप निरस्त हो जाते हैं..
भक्तों को हमेशा अपराधों से बचकर रहना चाहिए, क्योंकि यह कुंड स्वयंम् श्रीमती राधा रानी है।
राधा कृष्ण दोनों के आप्लावित प्रेम की रस सुधा से भरा यह कुंड युगों युगों तक अमर रहेगा।
राधा कुंड एक बहुत ही उत्तम स्थान है और स्वयंम् श्री कृष्ण ने राधा जी को यह कहा था कि श्याम कुंड की अपेक्षा लोग राधा कुंड को अत्यधिक महत्व देंगे।
जो कि आज दिख भी रहा है वृंदावन में राधा कुंड में लाखों करोड़ों की भीड़ आज भी राधा रानी का स्पर्श तथा आचमन करने मात्र से कृष्ण प्रेम को पा रही है।
इसलिए भूलकर भी राधा कुंड में नहाए नहीं ना ही कपड़े धोंए ,इन मूलभूत बातों का भक्तों को विशेष ध्यान रखना चाहिए।
आपका दास
प्रशांत मुकुंद दास
Comments