Not All Devotees Wear Robes —Ujjwala Mata ji inspiring bhakti journey
- Prashant Mukund Das
- May 14
- 2 min read
Hare Krishna,
Sometimes Some Feedback inspires you a lot and you want to share with your circle...One Mata ji from Maharashtra wrote some words with few picture....it's inspiring:-
मेरे जीवन मे सबसे बडा परिवर्तन आपके मुखसे भगवान की कथाए सुनकर ही आया है प्रभू जी | जो कुछ भी आपके मुख से सुनती हू वैसे आचरण करने कि कोशिश भी करती हू और जीवन मे उतारती भी हू | मैं आपकी सभी कथाये ध्यान से सुनती हू नोट्स निकालती हू और सभी को बाताती भी हू 🙏🏻 मैं प्रयाग यात्रा के लिये भी आना चाहती थी प्रभूजी आप लोगोंके साथ पर नही आ पाइ और अब ये जगन्नाथपुरी कि यात्रा के लिये आना चाहती थी पर यहा भी नही आ पाइ, पर ये आज तीसरे दिन कि कथा सुनकर मुझे नहीं लागता मैं पुरी नही आइ, घर बैठे मुझे आपने जगन्नाथपुरी धाम के, जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा मैया कि लिलाओंके दर्शन कारवाये प्रभूजी | मैं जब आपके मुखारविंदसे जब कथा सुनने लगती हू नित्य नवीन आनंद हर बार प्राप्त होता है ऐसे लागता है कि अरे अभि तो कथा शुरु हुई और अभि समाप्त समय कैसे निकलता है पता नहीं चलता | सुख दुःख लाभ हानी कुछ कुछ पता नहीं चलता है प्रभूजी | मैं बदलापूर मे ladies auto चालती हू प्रभूजी और केवल स्कूल के student's ko pick drop करती हू | मैं और मेरे ऑटो के सब बच्चे अब हरीनाम लेते है कृष्ण कथाये सुनेने मे आनंद लेते है बच्चे भी कभी कभी कथा सुनाते वक्त रोते है हसते है 😊 ये सब बच्चे non devotee है प्रभूजी | कोई बच्चे गीता पढते है और कोई बच्चे कुछ और प्रभुपादजी कि बुक पढते है | ये सब परिवर्तन आपने कही हुई भगवान कि कथाओं से है प्रभूजी 🙏🏻🙇🏻♀️🙇🏻♀️🙇🏻♀️
Ujjwala
Maharashtra






Comments