आत्मा की शुद्धि और भक्ति का संगम: प्रभु श्री प्रशांत मुकुंद दास जी के सानिध्य में
- Prashant Mukund Das
- Nov 7
- 1 min read
सभी भक्तों को सादर आमंत्रण!
आगामी श्रीमद्भागवतम कथा सप्ताह का शुभ आयोजन ,
यह दिव्य कथा प्रख्यात भक्तियोग प्रचारक श्री प्रशांत मुकुंद दास (इस्कॉन) द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
📖 तिथि: 10 नवम्बर से 16 नवम्बर 2026 तक
📍 स्थान: शालीमार बाग, दिल्ली 🕓 समय: प्रतिदिन सायं 4 बजे से श्रीमद्भागवतम स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की अमृतमयी कथा है, जो हमारे हृदय को शुद्ध करती है और भक्ति की ज्योति प्रज्वलित करती है।
प्रशांत मुकुंद दास जी के मधुर वचनों में यह कथा केवल श्रवण नहीं, बल्कि आत्मा की यात्रा बन जाती है — जहाँ प्रेम, करुणा और श्रीकृष्ण-भक्ति का सागर उमड़ता है।
सभी भक्तगण, परिवार सहित पधारें और श्रीकृष्ण कथा के इस अमृत वर्षा में सहभागी बनें।
अयोजक :- सुरेंद्र पाल प्रभुजी और कविता राधिका माता जी












Comments